Ad Code

किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ यारों ज़िन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती है

करते नहीं याद हमें जो भूलकर भी, यादों में उनकी हमने जमाना भुला दिया।

हम तो दर्द लेकर भी याद करते है और लोग दर्द देकर भी भूल जाते है।

मुझे अपनी ख़ुशी पर तब यकीन आता है, जब वो मुस्कुरा कर कहती है कि और बताओ जानू।

तुम्हारी आवाज से मिल जाता है सुकून दिल को, मेरे ग़मों का इलाज भी कितना सुरीला है।

Third party image reference


मेरी एक ख्वाबों की दुनिया है जिसमे मैं खो गया,हल्का हल्का सा होश भी है पर मैं मदहोश हो गया,

न जाने क्या रिश्ता है हमारा और उनका,सोचता हूँ दूर चला जाऊं तुझसे,पर तुझमे ऐसा क्या है मैं तेरा ही हो गया।

Third party image reference


Third party image reference


छू ना सकूं आसमान तो ना ही सही दोस्तों,आपके दिल को छू जाऊं बस इतनी सी तमन्ना हैं।

किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ यारों,ज़िन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती है।

Third party image reference


मेरे अकेलेपन को मेरा शौख न समझो यारों,बड़े ही प्यार से तौफा दिया है किसी चाहने वाले ने।

कोई किसी गैर के लिए नहीं रोता यहाँ जनाब,आंसूं तो यहाँ अपने ही दे जाते है।

जीवन से जुड़ी बेहद खास और महत्वपूर्ण खबरों के लिए ऊपर दिए, फॉलो बटन पर क्लिक करें, अधिक से अधिक खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए नीचे दिए गए पीले रंग के "KAVYA Rasifal" बटन पर पर क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments