झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं, बाज़ की उड़ान में कभी आवाज़ नहीं होती।
आसमां पे ठिकाने, किसी के नहीं होते, जो ज़मीं के नहीं होते, वो कहीं के नहीं होते।
जो बेहतर होता है उसे ईनाम मिलता है, जो बेहतरीन होता है उसके नाम पर ईनाम होते हैं।
कुंडली में शनि, मन में मनी और हम से दुश्मनी तीनों हानीकारक है
माफ़ी गल्तियों की होती है ..धोखे की नहीं।
ख़्वाहिशों का कैदी हूँ,मुझे हकीक़तें सज़ा देती हैं।
अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की, जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है।
जो नहीं हो सकता, वही तो करना है।लोग क़दर तभी करते हैं जब उन्हें मुँह लगाना छोड़ दो।
कृपया हमारी पोस्ट कैसी लगी,हम आपके लिए ऐसे ही नई नई पोस्ट लाते रहेंगे। आप हमारे चैनल को फॉलो करें। और कमेंट,में लिखें, लाइक व शेयर जरुर करें। पोस्ट को लाइक कीजिए और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए और नई-नई जानकारी से अपडेट रहने के लिए हमें फॉलो, जरूर कीजिए। प्लीज प्लीज प्लीज।
0 Comments