Ad Code

Showing posts with the label मोहब्बतShow All
किसी की अनमोल चाहत को मजाक में मत लेना,किसी से दिल लगाकर तोड़ न देना।

मेरे प्यारे दोस्तों ऊपर दिए गए पीले बटन को दबाकर हमें फॉलो करें। हमे अपना प्यार अवश्य दें। याद उसे करो जो अच्छा लगे, प्यार उससे करो जो सच्चा लगे, साथ उसका दो जो इरादों का पक्का लगे, और दिल उसको दो जो सूरत से नहीं दिल से अच्छा लगे…

कर कुछ मेरा भी इलाज ऐ हकीम ए मोहब्बत, जिस दिन याद आती है उसकी सोया नही जाता।

मेरे प्यारे दोस्तों ऊपर दिए गए पीले बटन को दबाकर हमें फॉलो करें। हमे अपना प्यार अवश्य दें। हवा की मौजो मे आज फिर गजब की नजाकत है,जरुर आज उसने मुझे दिल से याद किया होगा। तू याद रख,या ना रख,तू याद है,ये याद रख.. कहाँ जा रहे हो त…

मैं तो बस इतना जानता हूँ, कि मैंने तुझे प्यार किया तो हद से ज्यादा किया।

मेरे प्यारे दोस्तों ऊपर दिए गए पीले बटन को दबाकर हमें फॉलो करें। हमे अपना प्यार अवश्य दें।      कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि,तूने किसे प्यार किया और कितना किया, मैं तो बस इतना जानता हूँ,कि मैंने तुझे प्यार किया तो हद से ज्यादा किया…

तुम्हे चाहकर भी भुला ना पाउँगा, यही एक वादा ज़िन्दगी भर निभा पाउँगा।

मेरे प्यारे दोस्तों ऊपर दिए गए पीले बटन को दबाकर हमें फॉलो करें। हमे अपना प्यार अवश्य दें।      तुम्हारे इश्क़ की हिफाज़त,कुछ इस क़दर की मैंने, जब भी किसी ने देखा तुम्हे प्यार से,तो पलकें बंद कर ली अपनी मैंने। दिखावा करने से,च…

मैं चाहत हूँ तुम इबादत हो मेरी, मैं नशा हूँ और तुम आदत हो मेरी।

सबसे पहले ऊपर दिए गए पीले रंग के बटन को दबाकर हमें फॉलो जरूर करें। हमे अपना प्यार अवश्य दें।      गुजरा करो इधर से भी होकर कभी-कभी,आ जाया करो नज़र हमें भी कभी-कभी, जानते हैं कि रूठना आदत है तुम्हारी,लगती है ये आदत भी अच्छी तुम्…

कुछ पल जी लो शायद हम फ़िर ना मिलें, याद कर लो शायद फ़िर वक़्त ना मिले।

मेरे प्यारे दोस्तों ऊपर दिए गए पीले बटन को दबाकर हमें फॉलो करें। हमे अपना प्यार अवश्य दें।      आप को भूल जाऊं यह नामुमकिन सी बात है,आप को न हो यकीन यह और बात है, जब तक रहेगी साँस तब तक आप रहोगे याद,टूट जाये यह साँस तो यह और बा…

उसने पूछा जिंदगी किसने बर्बाद की, हमने उँगली उठाई और अपने ही दिल पर रख ली।

सबसे पहले ऊपर दिए गए पीले रंग के बटन को दबाकर हमें फॉलो जरूर करें। हमे अपना प्यार अवश्य दें।     सुना है आज उस की आँखों मे आसु आ गये..!! वो बच्चो को सिखा रही थी की मोहब्बत ऐसे लिखते है। हम भी बडे रहीश थे दिल कि दौलत लूटा बैठे, …

जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में, जमीन पर आने में वक़्त नहीं लगता।

मेरे प्यारे दोस्तों ऊपर दिए गए पीले बटन को दबाकर हमें फॉलो करें। हमे अपना प्यार अवश्य दें।      जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में,ज़मीन पर आने में वक़्त नहीं लगता, हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में,वक़्त के गुज़रने में वक़्त नही…

प्यार हो तो किस्मत में हो दिलों में तो सबके होता है।

सबसे पहले ऊपर दिए गए पीले रंग के बटन को दबाकर हमें फॉलो जरूर करें। हमे अपना प्यार अवश्य दें।      देख ज़िन्दगी तू हमे रुलाना छोड़ दे,अगर हम खफा हूऐ तो तूझे छोड़ देंगे। किसी ने मुझसे कहा, कि तुम इतने खुश कैसे रह लेते हो? तो मैं…

आँखों के सामने हर पल तुमको पाया है, अपने दिल में सिर्फ तुमको ही बसाया है।

मेरे प्यारे दोस्तों ऊपर दिए गए पीले बटन को दबाकर हमें फॉलो करें। हमे अपना प्यार अवश्य दें।      पहली मोहब्बत थी और ये जान न सके, ये प्यार क्या होता है हम पहचान न सके, हमने उन्हें दिल में बसाया है इस कदर, दिल से निकालना चाहा त…

कितना प्यार है तुमसे, वो लफ्ज़ों के सहारे कैसे बताऊँ,

महसूस कर मेरे एहसास को, अब गवाही कहाँ से लाऊँ।

मेरे प्यारे दोस्तों ऊपर दिए गए पीले बटन को दबाकर हमें फॉलो करें। हमे अपना प्यार अवश्य दें।      कोई मिले इस तरह कि फिर जुदा न हो,समझे मेरा मिजाज और कभी नाराज़ न हो, अपने एहसास से बाँट ले सारी तन्हाई मेरी,इतनी मोहाब्बत दे जो पहल…

Load More That is All